कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला।

Parmod Kumar

0
338

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. कांग्रेस का दामन थामने के बाद सिद्धू मूसेवाला ने कहा, ‘कांग्रेस में शामिल होने की एक वजह पंजाबियों की आवाज को उठाना भी है.’

कांग्रेस सूत्रों की मानें तो 28 वर्षीय पंजाबी गायक और अभिनेता सिद्धू मूसेवाला आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. पंजाब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मूसेवाला मनसा या मौर से चुनाव लड़ सकते हैं. 17 जून 1993 को जन्मे शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला मनसा जिले के मूस वाला गांव के रहने वाले हैं. मूसेवाला की मां गांव की सरपंच थीं. सिद्धू ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में संगीत सीखा था और बाद में फिर वो कनाडा चले गए थे.

विवादास्पद पंजाबी गायकों में शुमार मूसेवाला

मूसेवाला के करियर की शुरुआत एक गीत ‘लाइसेंस’ के साथ हुई थी, जिसे निंजा ने गाया था. इसके बाद वो आगे बढ़ते चले गए और एक गीतकार एवं गायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. सिद्धू को सबसे विवादास्पद पंजाबी गायकों में से एक के रूप में भी जाना जाता है, जो खुले तौर पर बंदूक के चलन को बढ़ावा देते हैं और उत्तेजक गीतों में गैंगस्टरों का महिमामंडन करते हैं. सितंबर 2019 में रिलीज हुए उनके गीत ‘जट्‌टी जियोने मोड़ की बंदूक वरगी’ ने 18वीं शताब्दी के सिख योद्धा माई भागो के संदर्भ में एक विवाद को जन्म दे दिया था. इसके लिए उनपर कई आरोप भी लगे थे. हालांकि मूसेवाला ने बाद में माफी मांग ली थी.