हैप्पी कार्ड में पीएम मोदी की फोटो पर उठ रहे सवाल, रोडवेज अधिकारियों का दावा !

parmod kumar

0
19

चुनावी आचार संहिता के बीच हैप्पी कार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ये सवाल विपक्ष की ओर से उठे हैं। इसमें हैप्पी कार्ड के लिफाफे पर प्रधानमंत्री मोदी का फोटो छपा है। ऐसे में रोडवेज अधिकारियों का दावा है कि हैप्पी कार्डों का वितरण जारी है, लेकिन आचार संहिता की वजह से लिफाफा उतारकर कार्ड बांटे जा रहे हैं।

अकेले भिवानी जिला में 1,16,459 लोगों के हैप्पी कार्ड बन चुके हैं। हरियाणा सरकार की तरफ से रोडवेज बसों में एक लाख सालाना आमदनी वाले परिवारों के सदस्यों के एक हजार किलोमीटर मुफ्त यात्रा का प्रावधान किया है। इसी को लेकर प्रत्येक लाभार्थी को हैप्पी कार्ड जारी किया जा रहा है। भिवानी बस स्टैंड सहित बवानीखेड़ा, तोशाम और लोहारू बस स्टैंड पर भी ये कार्ड रोडवेज की तरफ से बांटे जा रहे हैं।

कार्ड वितरण काउंटरों पर हैप्पी कार्ड मोदी के लिफाफे के अंदर ही रखे हुए हैं। जिन्हें कर्मचारी बांट रहे हैं, मगर जब ये मुद्दा विपक्ष की तरफ से उठा तो रोडवेज अधिकारी भी इसकी सफाई में उतर आए हैं। उनका दावा है कि लिफाफा रखकर केवल कार्ड ही लाभार्थी को दिया जा रहा है।