दाखिले की दौड़ – हरियाणा में उच्च शिक्षा पाने में 79 हजार बेटियों ने दिखाई रुचि, बेटों से 5 हजार अधिक

lalita soni

0
179

हरियाणा के के 346 कॉलेजों में 90 से अधिक कोर्सों के लिए 1,54,413 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। जिसके लिए आज पहली मेरिट सूची जारी हाेगी और विद्यार्थि 13 से 16 जुलाई तक फीस जमा करा सकेंगे।

Race for admission in colleges: 79 thousand daughters showed interest in getting higher education in Haryana

प्रदेश की बेटियां खेलोें में ही नहीं उच्च शिक्षा पाने में भी बेटों से आगे हैं। प्रदेश के कॉलेजोेंं में उच्च शिक्षा विभाग की ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया के तहत स्नातक कोर्स के लिए 79 हजार 916 बेटियों ने पंजीकरण कराया है। इनके मुकाबले लड़कों की संख्या 74 हजार 492 है। इस वर्ष उच्च शिक्षा पाने के लिए बेटों से 5 हजार 424 अधिक बेटियों ने पंजीकरण कराया है। प्रदेश के 346 कॉलेजों में 90 से अधिक कोर्सों के लिए एक लाख 54 हजार 413 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। जबकि एक लाख 34 हजार 958 विद्यार्थियों ने पंजीकरण के बाद आवेदन पूरा किया है

एक लाख 54 हजार 413 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया
उच्च शिक्षा विभाग की दाखिला प्रक्रिया के तहत आवेदन का समय 10 जुलाई रात 12 बज पूरा हो गया। दाखिले के अंतिम दिन देर रात तक 3 हजार 61 पंजीकरण के साथ कुल एक लाख 54 हजार 413 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। इनमें से एक लाख 34 हजार 958 विद्यार्थी अपने आवेदन भर पाए। सोमवार को 4100 विद्यार्थियों ने आवेदन पूरे किए। कुल आवेदनों में 71172 बेटियां हैं। अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग के 69420 विद्यार्थियों ने स्नातक की पढ़ाई में रुचि दिखाई है
22 जुलाई को ओपन कांउसिलिंग होगी
कुल आवेदनों में से एक लाख 34 हजार 84 की जांच का काम पूरा हो गया है। इसके लिए कॉलेजों में आवेदन के साथ ही जांच का काम भी जारी रहा। विभाग ने 3488 आवेदनों पर आपत्ति दर्ज की है। मंगलवार को आवेदनों की जांच का काम पूरा हुआ। अब 12 जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी हाेगी। इस सूची में नाम दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को 13 से 16 जुलाई तक फीस जमा करानी होगी। विभाग 18 जुलाई को रिक्त सीटों के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी करेगा। इसकी फीस 19 व 20 जुलाई को भरी जा सकती है। इसके बाद 21 जुलाई से कक्षाएं लगेंगी। सीटें रिक्त रहने पर 22 जुलाई को ओपन कांउसिलिंग होगी।
रोहतक के नेकीराम कॉलेज को सबसे अधिक 11650 आवेदन मिलेे
प्रदेश के कॉलेजों में पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज को सबसे अधिक 11650 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस बार राजकीय महाविद्यालय हिसार 9605 आवेदनों के साथ प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। प्रदेश के टॉप टेन कॉलेजों की सूची में रोहतक राजकीय महिला महाविद्यालय 5380 आवेदनों के साथ दसवें व जाट कॉलेज 6525 आवेदनों के साथ आठवें स्थान पर है।
द्रौणाचार्य राजकीय महाविद्यालय ग्रुरुग्राम 9371 आवेदनों के साथ तीसरे, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर नौ गुरुग्राम 8640 आवेदन लेकर चौथे, राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद 8567 आवेदन लेकर पांचवे, दयानंद कॉलेज हिसार 7081 आवेदनों के साथ छठवें, राजकीय महाविद्यालय करनाल 6594 आवेदन लेकर सातवें, राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 गुरुग्राम 5748 आवेदनों के साथ नौवें स्थान पर है।