भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को भागलपुर पहुंचे, जहां सैंडिस कंपाउंड में खुले मंच से उन्होंने महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा को जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग 400 पार की बात करते हैं, जबकि जनता के मूड को देखते हुए ऐसा लगता है कि भाजपा को 150 पार करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को उठाकर फेंक देंगे। देश को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए। राहुल गांधी ने लगभग 12 मिनट भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हमारी सरकार अनेक तरह की कई योजना लाएंगे। उन्होंने कहा कि जो पैसा मोदी सरकार ने अमीरों में बांटा, हमारी सरकार बनी तो वह रुपया हम गरीबों को देंगे। राहुल गांधी ने आम जनता के बीच मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर कांग्रेस शासन में आई तो गरीबों को प्रति माह 8000 रूपए दी जाएगी, जो खटाखट- खटाखट लाभुकों के खाते में जाएगा।
इस मंच पर उपस्थित तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर बोला। तेजस्वी यादव ने अपने तीन मिनट के भाषण में कहा कि भाजपा की 400 पार वाली फिल्म फ्लॉप हो चुकी है। पहले और दूसरे फेज में हम जीत रहे हैं। उन्होंने पूर्णिया से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में भी प्रचार किया। भागलपुर से इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अजीत शर्मा हैं। यहां उनका मुकाबला जदयू प्रत्याशी और सीटिंग सांसद अजय कुमार मंडल से है। वहीं पूर्णिया से राजद उम्मीदवार बीमा भारती भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं। राहुल गांधी की चुनावी सभा में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी शामिल हुए।