राहुल गांधी ने महिला कांग्रेस के नए प्रतीक चिन्ह और झंडे का किया अनावरण

Parmod Kumar

0
439

कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के नया लोगो का अनावरण किया. उन्होंने आज कांग्रेस के नए प्रतीक चिन्ह  और नए झंडे का अनावरण किया.देश भर से 5000 के करीब महिला कांग्रेस की नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय में कार्यक्रम में शामिल है. जानकारी के मुताबिक 1 बजे के करीब सोनिया गांधी और राहुल गांधी  कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस मौके पर ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी और महिला कांग्रेस का नया लोगो पोस्ट किया है. इसके साथ ही, इसने कहा कि राहुल गांधी ने ने महिला कांग्रेस के नए प्रतीक चिन्ह और झंडे का अनावरण किया.महिला कांग्रेस ने आगे कहा कि ये मूल कांग्रेस पार्टी के हाथ के चिन्ह को सम्मिलित कर महिलाओं की पार्टी और देश में भागीदारी बढ़ाने का सन्देश देता है.

यूथ कांग्रेस ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव किया पास

हाल ही में कांगेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया. एनएसयूआई की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के समापन दिवस पर यह प्रस्ताव पारित किया गया. इस बैठक में भावी रूपरेखा पर चर्चा की गयी. बता दें कि कुछ दिन पहले ही यूथ कांग्रेस ने भी ऐसा ही प्रस्ताव पारित किया था.

प्रस्ताव में कहा गया है, “एनएसयूआई अपनी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी ‘संकल्प’ में एक स्वर में कहती है और प्रस्ताव करती है कि श्री राहुल गांधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया जाए.” एनएसयूआई ने कहा कि विद्यार्थी राहुल गांधी के अभिभावकत्व एवं सामाजिक-राजनीतिक शासन के प्रति उनके दूरदर्शी नेतृत्व के तहत सुरक्षित महसूस करते हैं.

बैठक में ये लोग हुए थे शामिल

देशभर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने का प्रस्ताव भी पारित किया और कहा कि वह छात्रों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, कांग्रेस के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष नितिन राउत, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई वरिष्ठ नेता भी पहुंचे.राहुल गांधी को साल 2017 कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था. उन्हें यह पद सोनिया गांधी से मिला था. हालांकि राहुल गांधी ने 2019 के आम चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद से सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं.