राहुल गाँधी जल्द ही पंजाब में 117 कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल का दौरा करेंगे।

Parmod Kumar

0
257

लंबे समय के इंतजार के बाद कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी पंजाब आने वाले हैं। उनका पंजाब दौरा गणतंत्र दिवस के बाद का तय हो गया है। यह जानकारी पंजाब में कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दी। सिद्धू का कहना है कि राहुल गांधी 27 जनवरी को पंजाब का दौरा करेंगे।
सिद्धू द्वारा उनके ट्विटर हैंडिल पर बताया गया कि, राहुल गांधी के पंजाब दौरे के समय राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता उनके साथ रहेंगे। वे 117 उम्मीदवारों के साथ भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल का दौरा करेंगे। इतना ही नहीं, वे श्री हरमंदिर साहिब, अमृतसर में भी पूजा करेंगे। सिद्धू द्वारा पेश किए गए कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी जालंधर के मीठापुर में वर्चुअल रैली को भी संबोधित करेंगे।

राहुल की इटली यात्रा का सिद्धू ने किया बचाव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल के पंजाब में चुनावी दौरे के बारे कुछ दिनों पहले कहा था कि, उनके लिए तारीख तय नहीं हुई। उन्होंने जनवरी की शुरूआत में कहा, ”यह भम्र फैलाया जा रहा है कि अभी उन्हें यहां होना था। लोग छुट्टी पर जाते हैं तो वह भी गए हैं। और, हमने उन्हें (पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए) कोई तारीख नहीं दी। जब योजना बनेगी तो बताएंगे।”
जिसके बाद आज का दिन है, जब सिद्धू ने राहुल के पंजाब दौरे का पूरा ब्यौरा सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इससे पहले सियासी ग‍लियारों में चर्चा थीं कि राहुल गांधी 3 जनवरी को पंजाब के मोगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले थे, मगर वह अपनी नानी के यहां छुट्टी पर चले गए। उनकी यात्रा ने कई लोगों की भौंहें चढ़ा दी थीं।