राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तीखा वार, कहा- वे अमीर व्यापारियों के हाथ की कठपुतली

Parmod Kumar

0
85

लोकसभा चुनाव की तारीख करीब आते ही सभी दलों में घमासान चल रहा है। एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा वार करते हुए कहा है कि वे अमीर व्यापारियों के हाथ का हथियार हैं।

केरल की 20 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए जोर शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है। वायनाड से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल मोदी ने अपना नामांकन पत्र भरा है। इसके साथ ही वे लगातार अपने चुनाव प्रचार में भाजपा को घेरते चले आ रहे हैं। वहीं भाजपा द्वारा ही हर चुनावी सभा में कांग्रेस पर पलटवार किया जा रहा है। अब एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को देश के अमीर व्यापारी का हथियार बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत के पांच-छह अमीर व्यापारियों के हाथ का साधन हैं। जोकि अमीर व्यापारियों की रक्षा करना, बैंक ऋण माफ करना चाहते हैं।

राहुल गांधी ने दावा किया कि मोदी ने देश के 20-25 लोगों को करीब 16 लाख करोड़ रुपये दिये हैं। अपने रोड शो में उन्होंने मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि, “वह देश में किसानों के सामने आने वाले मुद्दों, बेरोजगारी या मूल्य वृद्धि के बारे में बात नहीं करते।