होम education राई स्पोर्ट्स स्कूल ने जीती अखिल भारतीय चैंपियनशिप

राई स्पोर्ट्स स्कूल ने जीती अखिल भारतीय चैंपियनशिप

lalita soni

0
58

देहरादून के राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में आयोजित अखिल भारतीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स, स्कूल राई ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 9 गोल्ड समेत 37 मेडल जीतकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य एवं निदेशक कर्नल अशोक मोर ने जीत का स्वागत किया।

तीन दिन प्रतियोगिता में देशभर के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। राई स्पोर्ट्स स्कूल के घुड़सवारों ने प्रतियोगिता में 9 गोल्ड, 21 सिल्वर व 7 ब्रांज मेडल जीतकर खिताब अपने नाम किया।

खास बात यह है कि प्रतियोगिता में कई टीमों ने बेहद कीमती घोड़ों के साथ हिस्सा लिया था मगर वहीं राई स्पोर्ट्स स्कूल के घुड़सवारों ने सेना से लिये गये पुराने घोड़ों के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। राई स्पोर्ट्स स्कूल ने करीब 14 साल के बाद यह खिताब अपने नाम किया है। मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल के प्रधानाचार्य एवं निदेशक कर्नल अशोक मोर ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। कर्नल मोर ने कहा कि इस गोल्डन जुबली वर्ष में खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज कर स्कूल को बेहतरीन तोहफा दिया है।