खनन व्यापारी मास्टर सतबीर रतेरा की पत्नी के खिलाफ ईडी ने कुछ माह पहले ही धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। इस मामले में खानन में भारी अनियमितता उजागर हुई थी। जिसकी जांच के लिए ईडी ने दूसरी बार मास्टर सतबीर रतेरा के आवास पर दबिश दी है।
विधानसभा चुनावों से पहले ईडी की इस कार्रवाई से मास्टर सतबीर रतेरा के राजनीतिक करियर पर भी असर पड़ सकता है, क्योंकि वह कांग्रेस से बवानीखेड़ा के लिए विधानसभा चुनाव में टिकट की दौड़ में शामिल हैं। फिलहाल ईडी की टीम घर के अंदर जांच में जुटी है। ईडी ने मास्टर सतबीर रतेरा के भिवानी स्थित सेक्टर 13 और तोशाम स्थित आवास पर एक ही समय में छापामारा है।
तोशाम आवास पर भी ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी ने कुछ माह पहले भी हिसार में खनन व्यापारी वेदपाल तंवर और भिवानी में मास्टर सतबीर रतेरा के यहां एक ही समय में छापामारा था। उस दौरान भी ईडी अपने साथ आवास से कुछ दस्तावेज साथ लेकर गई थी। अब छानबीन चल रही है।
हांसी में अनाज मंडी में आढ़ती के प्रतिष्ठान पर पड़ी रेड
हांसी की अनाज मंडी के प्रतिष्ठान पर परिवर्तन निदेशालय की रेड पड़ी। रेड सुबह 7:00 बजे पड़ी। इनोवा गाड़ी में सवार होकर टीम यहां पर पहुंची। टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं। रेड माइनिंग के मामले से जोड़कर बताई जा रही है। इस मामले में बीते वर्ष भी कांग्रेसी नेता स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक के आवास पर भी रेड डाली गई थी।
मामले में टीम ने अनाज मंडी में 103 नंबर दुकान में रामबिलास सिंगला के कार्यालय पर रेड मारी है। सिंगला आढ़ती का काम भी करते हैं। इनकी माइनिंग में भी हिस्सेदारी बताई जा रही है। मामले की सूचना पर व्यापारी नेता भी वहां पहुंचना शुरू हो गए। सर्व व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग बंसल ने बताया कि आढ़ती की तरफ से जांच में सहयोग किया जा रहा है। सिंगला कोई गलत काम नहीं करते हैं, इसलिए रेड का कोई डर नहीं है।