Railway Jobs 2024: रेलवे में खिलाड़ियों ने लिए निकली नई भर्ती, देख लें कब और कहां करें अप्लाई !

parmodkumar

0
19

RRC Railway Recruitment 2024: खेल प्रेमियों के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के शानदार चांस आ गया है। हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के अलग-अलग लेवल की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 11 नवंबर से आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर शुरू हो रही है। योग्य अभ्यर्थी 11 दिसंबर 2024 तक इस भर्ती में फॉर्म भर सकेंगे। इस भर्ती के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल फरवरी के मध्य में शुरू हो सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

रेलवे की यह वैकेंसी लेवल-2,3,4,5 के लिए है। जिसमें फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, वॉलीबॉल, हॉकी, क्रिकेट, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, जिमनास्टिक, बॉक्सिंग हैंडीबॉल, बास्केट बॉल, खो-खो खिलाड़ियों के लिए रिक्तियां हैं। पदों की संख्या 21 है, जिसमें महिला और पुरुष अभ्यर्थी दोनों पद शामिल हैं। जो उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन जमा करने होंगे।

Railway Sportsperson Vacancy 2024: एज लिमिट

रेलवे की इस वैकेंसी में आवेदकों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच है। वहीं आरक्षित वर्गों के लिए कोई आयु सीमा में छूट नहीं दी जाएगी। विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • लेवल 4 और लेवल 5 के लिए किसी भी विषय में स्नातक
  • लेवल 2 और लेवल 3 के लिए 12वीं पास
  • इसके अलावा क्लर्क सह टाइपिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड भी आनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ति के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
  • Railway Bharti 2024 Salary कितनी मिलती है?

    रेलवे की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग के मुताबिक सैलरी दी जाएगी। लेवल 4 पर 25,500 से 81,100 रुपये, लेवल 5 पर 29,200 से 92,300 रुपये, लेवल 3 पर 19,990 से 63,200 रुपये और लेवल 2 पद पर 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।