रेलवे ने आज कोहरे के कारण कई ट्रेनों को किया कैंसिल, 13 के बदले रूट, यहां देखिये पूरी लिस्ट

Parmod Kumar

0
315

इस वक्त पूरा उत्तर भारत घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है, जिसका असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ रहा है और इसी वजह से भारतीय रेलवे ने 414 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 13 ट्रेनों के टाइम में चेंज किया गया है। जिनके बारे में आप पूरी जानकारी enquiry.indianrail.gov.in/mntes से प्राप्त कर सकते हैं।

25 जनवरी तक 20 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा है कि कैंसिल होने वाली ट्रेनों में हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस और मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस और कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं। साथ ही आज से लेकर 25 जनवरी के बीच पश्चिम बंगाल से चलने वाली 20 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

दिल्ली जाने वाली 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं

इस बीच उत्तर रेलवे ने बताया कि कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं, दिल्ली और कानपुर के बीच चलने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस और स्वर्ण शताब्दी समेत 78 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दरअसल, सर्दियों के बीच में कोहरे की वजह से गुरुवार को दिल्ली, हावड़ा (पश्चिम बंगाल) और मुंबई (महाराष्ट्र) रूट पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहीं।

कैसे करें टिकट कैंसिल

सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करें या फिर मोबाइल ऐप पर लॉग इन करें। या फिर https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf पर क्लिक करें।

फिर मांगी गई जानकारी जैसे PNR No, ट्रेन नंबर सब वहां भर दीजिए फिर सबमिट का बटन दबाएं।

सबमिट करने के बाद यूज़र के उस फोन नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे इनसर्ट करें।

इसके बाद स्क्रीन पर PNR का ब्यौरा नजर आएगा, जिसके नीचे कैंसिल का विकल्प होगा।

उसे सबमिट कर दें। टिकट कैंसिल हो जाएगा।

जानिए कैसे करें टिकट बुक

सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करें या फिर मोबाइल ऐप पर लॉग इन करें।

आईआरसीटीसी अकाउंट के माई प्रोफोइल सेक्शन लिस्ट पर क्लिक करें, इससे आपको सारी स्पेशल ट्रेन के बारे में लिस्ट मिल जाएगी।

तत्काल की टिकट बुक करने के लिए इंटरनेट बैकिंग का इस्तेमाल करें, जहां ये तरीका सुरक्षित है, वहीं तेजी से भी काम कर सकता है।

वैसे आप तत्काल टिकट बुक करने के लिए पेटीएम वॉलेट या यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।