हरियाणा के सिरसा जिले से होकर गुजरने वाली घग्गर नदी में पिछले दिनों पंजाब-चंडीगढ़ में हुई बरसात का पानी आया है, इस पानी को विभाग ने राजस्थान निकाल दिया है, जिसके चलते स्थानीय किसानों में रोष है, ऐलनाबाद क्षेत्र के किसानों का कहना है उनके खरीब चैनल खाली पड़े हैं, उनके बागो को पानी नहीं मिल रहा है, शेरांवाली नहर भी खाली है लेकिन विभाग ये पानी को राजस्थान की तरफ छोड़ रहा है, जिस पर किसानों को ऐतराज है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह