पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Parmod Kumar

0
613

इस बीच, राज कुंद्रा के सिटी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट अकाउंट सील किये गये हैं. कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट में 1 करोड़ 13 लाख रुपये जमा हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस केस से जुड़े पीड़ितों से अपील की है कि वो सामने आएं. एक पीड़िता 26 जुलाई को क्राइम ब्रांच के सामने आई थी और उसने अपना बयान दिया है. राज को एप्पल कंपनी से 1.64 करोड़ रुपये मिलने की भी जानकारी मिली है जब‍कि गूगल से पेमेंट की जानकारी आनी बाकी है. 24 जुलाई को राज कुंद्रा के ऑफिस की तलाशी में 9 डिजीटल फ़ाइल्स मिली हैं, इनमें विदेशों से आये लेनदेन की भी डेटा हैं. इसके अलावा राज कुंद्रा के मोबाइल और घर से मिले Mac Book से Hotshots के रेवेन्यू और पेमेंट्स से जुड़े चैट्स मिले हैं.

गौरतलब है कि राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. उन पर अश्लील सामग्री के निर्माण और प्रसार का आरोप है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी माह में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्लील फिल्म बनाने और उसे ऐप्प पर अपलोड करने के बारे में खुलासा किया था. पुलिस ने इसी माह एक प्रेस कान्‍फ्रेंस में कहा था कि मामले में हमने जांच में पाया है कि राज कुंद्रा मुख्य साजिशकर्ता हैं. उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं. राज कुंद्रा के पूर्व असिस्टेंट उमेश कामत ने कथित तौर पर उनका नाम लिया था. पुलिस ने कहा था कि राज कुंद्रा ‘प्रमुख साजिशकर्ता’ प्रतीत होता है उसके ऑफिस से अश्लील क्लिप और ईमेल सहित आपत्तिजनक सबूत पाए गए. पुलिस के मुताबिक, अश्लील सामग्री का निर्माण और संचालन राज कुंद्रा के मुंबई ऑफिस से किया गया था. कुंद्रा “हॉटशॉट्स” ऐप पर अश्लील सामग्री के निर्माण और स्ट्रीमिंग में भी शामिल थे.

पॉर्न फ़िल्म रैकेट मामले में  राज कुंद्रा की मुसीबत आगे बढ़ने के आसार हैं.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राज कुंद्रा के ही 4 कर्मचारी मामले के अहम गवाह बन गये हैं. इन चारों कर्मचारियों ने बयान दिया है कि मामला उजागर होने के बाद उन्‍हें वीडियो क्लिप डिलीट करने के लिए कहा गया था. इन चारों ने यह भी बताया है कि कंपनी में से ही पोर्न फिल्म अपलोड की जाती थी