राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को सीने में तेज दर्द के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुद अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपने सेहत की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘कोविड के बाद मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं और कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था। अभी एसएमएस अस्पताल में अपना सीटी एंजियो करवाया है। एंजियोप्लास्टी की जाएगी। मुझे खुशी है कि मैं इसे एसएमएस अस्पताल में करवा रहा हूं। मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा। आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं।’ अब अपने शहर में लीजिए सबसे बेहतरीन एसयूवी की टेस्ट ड्राइव – यहां क्लिक करें कोरोना वायरस संकट के बीच सीएम अशोक गहलोत इसी वर्ष अप्रैल में कोविड पॉजिटिव हो गए थे। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी। राजस्थान के सीएम ने लिखा था, ‘कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।’ डॉक्टरों की सलाह और इलाज के चलते सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना को तो मात दे दिया था लेकिन उसके बाद होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से वह आज तक जूझ रहे हैं। Kabul Blast की IS ने ली जिम्मेदारी, जारी की फिदायीन हमलावर की तस्वीर
दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन 350 KM प्रतिघंटा की स्पीड से राजस्थान में 7 जिलों के इन 8 स्टेशनों से गुजरेगी राजस्थान में सब्जी बेच रहा हॉकी का नेशनल खिलाड़ी, जानिए कैसे टूटे अरमान? डॉक्टरों की एक टीम लगातार मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। यही वजह है कि अशोक गहलोत सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत नहीं कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम को गुरुवार रात इलाज के लिए दिल्ली ले जाने का भी कार्यक्रम था, चार्टर को भी स्टैंड बाय में तैयार रहने के लिए निर्देश दे दिए गए थे। हालांकि कुछ देर बाद सेहत में सुधार होता देख दिल्ली लाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। बता दें कि चार्टर प्लेन दिल्ली से जयपुर रवाना होने वाला था, लेकिन उसे आने से मना कर दिया गया। फिलहाल डॉक्टर सीएम के जरूरी टेस्ट कर रहे हैं, अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।