राजस्थान सीएम अशोक गहलोत की रीट पेपर लीक मामले में सख्ती, कहा परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करेगी सरकार

Parmod Kumar

0
689

राजस्थान में रीट पेपर लीक मामले में सीएम अशोक गहलोत काफी सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले हर व्यक्ति पर सरकार पड़ी कार्रवाई करेगी. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी के साथ सरकार अन्याय नहीं होने देगी. बता दें कि पेपर लीक मामले में सरकार ने एक्शन लेते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव को सस्पेंड कर दिया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष धर्मपाल जारौली को भी तत्काल प्रभाव से पद से बर्खास्त कर दिया गया है.  उन्हें कर्तव्यों का पालन करने में असफल पाया है.इसी वजह से उन पर सख्त कार्रवाई की गई है.

सीएम अशोक गलहोत ने ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार परीक्षा में गड़बड़ी, कोताही और कर्तव्य में लापरवाही करने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार परीक्षा में शामिल किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने देगी. बतादें कि लापरवाही के आरोप में आज सुबह कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा के निलंबन के आदेश जारी कर दिए.

पेपर लीक मामले में सीएम गहलोत की सख्ती

कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

सूत्रों के मुताबिक जल्द ही अरविंद सेंगवा से पेपर लीक मामले में पूछताछ भी की जा सकती है. वहीं इस मामले में कई अन्य अधिकारियों पर भी गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है. राजस्थान के सीएम ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि देशभर में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल, ठगी की खबरें सामने आती हैं. कई बार ऐसे मामलों में खबर देर से मिलने की वजह से कार्रवाई नहीं होती, लेकिन रीट पपेर लीक की खबर जैसे से सामने आई तब से SOG ने पूरी गंभीरता से जांच की है.

सीएम अशोक गहलोत की तरफ से कहा गया है कि राज्य सरकार ने SOG को जांच के लिए फ्री हैंड दिया है. जो लोग भी इस मामले में शामिल पाए जा रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई भी की जा रही है. सीएम अशोक गहलोत ने सख्त लहजे में कहा है कि गड़बड़ी, कोताही और कर्तव्य में लापरवाही करने वाले सरकारी कर्मचारियों तुरंत सस्पेंड कर बर्खास्त करने तक की कार्रवाई की जाएगी. मामले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष धर्मपाल जारौली को तत्काल प्रभाव से पद से बर्खास्त कर दिया गया है.

‘चेयरमैन बर्खास्त और सचिव को निलंबित’

रीट परीक्षा का आयोजन करने वाले बोर्ड की जिम्मेदारी तय करते हुए चेयरमैन को बर्खास्त और सचिव को निलंबित कर दिया गया है. सीएम गहलोत ने आश्वासन दिया कि परीक्षा में शामिल किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुख इस बात का है कि बहुत से लोग राजनीतिक रोटियां सेकने जैसा माहौल बना रहे हैं, जिससे कोई और आगामी परीक्षा न हो सके. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे लोग लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार युवाओं के हित के लिए पूरी तरह समर्पित है. सीएम गहलोत ने आश्वासन दिया कि भविष्य में सभी परीक्षाएं बिना किसी विघ्न के हो सकें, इसके सुझाव देन के लिए रिटायर्ड हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाई जा रही है.