राजस्थान कांग्रेस में 16 महीने के इंतजार के बाद जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हुआ है. शुक्रवार को पार्टी ने 13 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है. साथ ही प्रदेश कोषाध्यक्ष और दो प्रवक्ताओं की नियुक्तियां भी की गई है. अब माना जा रहा है कि दिसंबर महीने में ही संगठन की अधिकांश नियुक्तियों का काम पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि अब नियुक्तियों की सूचियां 15 दिसंबर के बाद से आना शुरू होंगी. दरअसल 12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस की बड़ी रैली होने वाली है. इससे पहले सूचियां जारी कर पार्टी किसी को भी नाराज करना नहीं चाहती है. कांग्रेस संगठन में अब जिलों अध्यक्षों की संख्या 39 से बढ़ाकर 42 कर दी गई हैं. यानी अभी 29 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्तियां बाकी है
वहीं प्रदेश कार्यकारिणी में भी जल्दी ही नियुक्तियां होने की संभावना है. प्रदेश संगठन में उपाध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट और गोविन्दराम मेघवाल को हाल ही में मंत्री बना दिया गया है. अब एक व्यक्ति एक पद के दायरे में आते हुए इन्हें संगठन का पद छोड़ना पड़ेगा और इनकी जगह दूसरे लोगों को काम करने का मौका मिलेगा. वहीं डॉ. जितेन्द्र सिंह को सीएम का सलाहकार बनाया गया है, लिहाजा उन्हें भी उपाध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ सकता है.
नए साल में पूरे जोश से जुटेगी पार्टी
फिलहाल गैर विवादित जिलों में अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई है, लेकिन नामों को लेकर कवायद सभी जिलों के लिए पूरी कर ली गई है. 15 दिसंबर के बाद अन्य जिलों में भी नियुक्तियां शुरू हो जाएंगी. उधर मीडिया पैनलिस्ट्स के नाम भी फाइनल कर लिए गए हैं. पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 16 दिसंबर को मीडिया पैनलिस्ट्स की सूची जारी कर दी जाएंगी और इसमें 7 से 10 नाम शामिल होंगे. प्रदेश संगठन में अभी केवल 39 सदस्यीय कार्यकारिणी काम कर रही है. इनमें से भी 3-4 लोगों के मंत्रिमंडल और सलाहकार के तौर पर एडजस्ट होने के बाद करीब 35 लोग ही बचे हैं.