राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। पीटीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई 2022 को किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, राजस्थान की ओर से किया जाएगा। परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें बिना एडमिट कार्ड के केंद्र में प्रवेश की अनुमित नहीं होगी। परीक्षार्थियों को केंद्र पर निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। वहीं देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। राजस्थान पीटीईटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च 2022 से शुरू होकर 15 अप्रैल 2022 तक चली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
राजस्थान पीटीईटी का एडमिट कार्ड जारी
Parmod Kumar