चुनावी वर्ष में मनोहर नही नायब सैनी के लिए चाणक्य की भूमिका में नजर आएंगे राजेश खुल्लर

Parmod Kumar

0
43

मंगलवार तक  हरियाणा कर तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल के लिए चाणक्य की भूमिका में नजर आने वाले राजेश खुल्लर अब नए मुख्यमंत्री नायब सैनी के लिए चाणक्य की भूमिका में दिखेंगे। नायाब सैनी ने खुललर की सी पी एस के रूप में नियुक्ति करके आदेश भी चीफ सैकेट्री ऑफिस से जारी करवा दिए हैं।

विधानसभा के चुनाव से पहले लोकसभा के चुनाव होने तय हैं। चुनावी वर्ष देखते हुए जिस प्रकार से मुख्य प्रधान सचिव पद पर सेवानिवृत्त राजेश खुल्लर की नियुक्ति पूर्व मनोहरलाल सरकार में हुई, उससे स्पष्ट लग रहा है था कि राजेश खुल्लर को चाणक्य की भूमिका निभानी पड़ेगी। राजेश खुल्लर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अत्यंत करीबी व निकटतम आईएएस अधिकारियों में से एक अधिकारी रहे। राजेश खुल्लर ने 1984 में पंजाब विश्वविद्यालय से फिजिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की थी।

राजेश खुल्लर अमेरिका विश्व बैंक से वापसी के बाद हरियाणा शिक्षा विभाग तथा हरियाणा लोक संपर्क विभाग के एससीएस के अलावा ऍफ़ सी आर भी रहे। राजेश खुल्लर का सितंबर 2020 में तीन साल की अवधि के लिए विश्व बैंक के वाशिंगटन डीसी कार्यालय में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति का शानदार करियर रहा।खुल्लर हरियाणा और केंद्र सरकार ने कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. राजेश खुल्लर केंद्रीय वित्त मंत्रालय में भी कार्य कर चुके हैं. राजेश खुल्लर गुरुग्राम और फरीदाबाद के मुंसिपल कमिश्नर भी रह चुके हैं और इसके साथ ही रोहतक और सोनीपत के डिप्टी कमिश्नर भी रह चुके हैं। इससे पहले उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव के रूप में लगभग पांच वर्ष तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी बहुमुखी प्रतिभा के चलते वह केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।

हरियाणा में सत्ता व विपक्ष के अधिकांश विधायक यह मानते हैं कि राजेश खुल्लर में यह खूबी है कि वह किसी को निराश नहीं भेजते हैं। राजेश खुल्लर अपनी वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार कर्तव्य परायणता से अपने दायित्व का निर्वाह करते रहे हैं। हरियाणा के 1988 बैच के आइएस अधिकारी राजेश खुल्लर वीरवार को ही सेवानिवृत्त हुए थे।राजेश खुल्लर जो अतीत में हरियाणा सरकार में प्रधान सचिव के पद पर रहे हैं।खुल्लर के बारे कहा जाता है कि वह बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी व हर व्यक्ति जो दुखी हो अगर वह इनके दरवाजे तक पहुंच जाता है तो उसकी हर तरह मदद करते हैं।