राजस्थान के भादरा साइड से हरियाणा में घुसे टिड्डी दल ने गांव खेड़ी में अटैक कर दिया, टिड्डी दल का रात्रि पड़ाव भी इसी गांव के खेतों में था, किसानों का कहना है विभाग को सुचना शाम को 6 बजे दे दी गयी थी लेकिन कृषि विभाग के अफसर रात करीब 11 बजे पहुंचे, उस दौरान भी उनके पास कीटनाशक नहीं था, पर्याप्त कीटनाशक नहीं होने के कारण सिर्फ वृक्षों पर बैठी टिड्डियों को ही मारा जा सका मगर नरमा, कपास, बाजरी, ग्वार और मुंग की फसलों में टिड्डियों ने काफी नुक्सान किया, सुबह फिर जैसे ही धुप निकली तो ये टिड्डियों ने फिर से फसलों पर हमला कर दिया, देखिये ये लाइव रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
राजस्थान से आये टिड्डी दल का हरियाणा में अटैक, फसलें बर्बाद, नहीं था पर्याप्त कीटनाशक!
Parmod Kumar