राजस्थान के रास्ते से सिरसा में टिड्डियों का चौथा हमला हुआ है, तीनों हमलों में सिरसा के राजस्थान बॉर्डर पर पड़ने वाले गांव के किसानों को इसका नुकसान उठाना पड़ा था और आज चौथा हमला हुआ है, आज राजस्थान के नोहर इलाके के फेफना से जमाल में घुसी है, फ़िलहाल टिड्डियों का दल जमाल के अलावा बरासरी, कुताना, जोड़कियां से होते हुए गांव कागदाना तक पहुंची है, बताया जा रहा है करीब 10 किलोमीटर लम्बा दल है, किसान टिड्डियों को भागने के लिए खेतों में पहुंच गए हैं, इससे पहले हुए तीनों हमलों में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में नुकसान देखने को मिला है, पहले हमले में गांव कर्मशाना में नरमा की फसल को नुकसान पहुंचाया था, दूसरे हमले में मल्लेकां, माधोसिंघाना, निर्बान, मोडियाखेड़ा, केसुपुरा, तलवाड़ा खुर्द गांव में किसानों को नुकसान पहुंचाया तो तीसरे अटैक में राजस्थान बॉर्डर के गांव खेड़ी में किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, किसानों का कहना है नरमा, कपास, बाजरी, ग्वार और मुंग की फसलों में टिड्डियों ने काफी नुक्सान किया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह