हरियाणा कल अगर राज्यसभा के तीनों उम्मीदवारों से किसी एक ने नामांकन वापिस नहीं लिया तो 10 जून को दो सीटों के लिए चुनाव होगा, तीसरे उम्मीदवार के आने से चुनाव रोचक हो गया है, अगर दो ही उम्मीदवार होते तो वोटिंग की जरुरत नहीं थी लेकिन अब तीसरे उम्मीदवार कार्तिक शर्मा के नामांकन भरने से चुनाव की रोचकता बढ़ गयी है, ऐसे में कांग्रेस को भितरघात का डर सता रहा है, कांग्रेस में कुलदीप बिश्नोई नाराज चल रहे हैं, इसके साथ शैलजा समर्थक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं, वो शैलजा ने उम्मीदवार न बनाये जाने से नाराज हैं, अजय यादव ने कहा कि राज्यसभा पर शैलजा का हक़ था, उनके बेटे चिरंजीव राव विधायक हैं, ऐसे में कांग्रेस के साथ खेला हो सकता है, यहां से समझिये राज्यसभा का पूरा गणित, देखिये ये वीडियो प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
राज्यसभा चुनाव: हरियाणा में कांग्रेस को ‘खेला’ का डर, विधायक करेंगे भारत दर्शन!
Parmod Kumar