किसानों के पासपोर्ट रद्द करने के बयान पर भड़के राज्यसभा MP साकेत गोखले SP को लिखा DO LETTER

Parmod Kumar

0
115

अपनी मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं, इस बीच कुछ किसानों द्वारा उपद्रव मचाया गया था। जिसकी पहचान कर अंबाला पुलिस के DSP जोगिंदर सिंह ने कहा कि इन किसानों के पासपोर्ट और वीजा रद्द कर दिए जाएंगे। जिस पर राज्यसभा सदस्य और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले भड़के दिखाई दे रहे हैं।

राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले ने अंबाला पुलिस के SP को इसे लेकर डीओ पत्र लिखा है। गोखले SP अंबाला से पूछा है कि पासपोर्ट अधिनियम के किस प्रावधान के तहत पुलिस आंदोलनकारी किसानों के पासपोर्ट व वीजा रद्द करने की कार्रवाई कर रही है ? गोखले ने ट्वीटर पर भी लेटर की कॉपी और DSP जोगिंदर शर्मा के बयान डाला है।