सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच किसान विधेयक आज राज्यसभा से भी पास हो गया। कृषि संबंधित दो बिल ध्वनि मत से पास हुए। राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया। नरेंद्र सिंह तोमर के जवाब देने के दौरान विपक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। सांसदों ने हंगामा उसभापति के फैसले पर किया। सदन में हंगामे के बीच राज्यसभा से पास हुए बिल का राजनाथ सिंह समेत भाजपा के कई नेताओं ने स्वागत किया है।
राजनाथ ने बताया आत्मनिर्भर कृषि की नींव
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान बिल के राज्यसभा में पास होने को आत्मनिर्भर कृषि की नींव बताया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद के दोनों सदनों में स्पष्टता और दृढ़ विश्वास के साथ विधेयकों के सभी पहलुओं को समझाने के लिए कृषि मंत्री श्री नरेंद्र तोमर को भी बधाई और शुभकामनाएं देनी चाहिए। एक अन्य ट्वीट में राजनाथ ने कहा कि संसद में दोनों विधेयकों का पारित होना वास्तव में भारतीय कृषि के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। मैं प्रधानमंत्री श्री का आभारी हूं।भारत की कृषि की वास्तविक क्षमता को सामने लाने के लिए उनकी दृष्टि के लिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि आज राज्यसभा में दो ऐतिहासिक कृषि विधेयकों के पारित होने के साथ, भारत ने आत्मानिर्भर कृषि के लिए मजबूत नींव रखी है।यह पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार के अंतहीन समर्पण और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।
नड्डा ने किया स्वागत
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी किसान बिल के राज्यसभा से पास होने का स्वागत किया। जेपी नड्डा ने ट्वीट में लिखा- कृषि एवं किसानों के सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए विधेयकों के संसद में पास होने पर मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का अभिनंदन करता हूं और देश के सभी किसान भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं। मैं समर्थन के लिए सभी सांसदों एवं राजनीतिक दलों को भी साधुवाद देता हूं।