हनुमानगढ़ में जमकर बरसे राकेश टिकैत, कहा लुटेरों का अंतिम बादशाह को दिल्ली बाहर करना होगा

Parmod Kumar

0
379

केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ (farmers law ) आंदोलित किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को राजस्थान में सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने जहां किसानों को एकजुट होने की बात कही । वहीं उसी के साथ ये संदेश भी दे दिया कि किसानों का यह संघर्ष लंबा चलेगी। टिकैत हनुमानगढ़ जिले के नोहर में किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने यहां कहा कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लंबा खिंच सकता है। टिकैत ने किसानों से ‘लुटेरों के सरदार को’ दिल्ली से बाहर करने की अपील की। टिकैत ने बिना किसी का नाम लिए कहा ‘वह लुटेरों का अंतिम बादशाह है, उसे दिल्ली से बाहर किया जाना चाहिए।’महापंचायत में संबोधन के दौरान टिकैत ने राजस्थान के किसानों से कहा,’यह लडाई लंबी चलेगी.. , जब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून नहीं बने। यह लडाईयां लंबी लड़ी जायेंगी..आप तैयारी रखो दिल्ली तक मार्च करने की।’ टिकैत ने कहा ‘व्यापारी और भिखमंगे को देश और खेत से प्यार नहीं होता.. भिखारी को जहां ठीक धन मिलता है वह वहीं चला जाता है और इसी प्रकार व्यापारी वहीं काम करता हैं जहां उसे मुनाफा मिलता है।’आपको बता दें आल इंडिया किसान सभा ने विभिन्न किसान नेताओं के नेतृत्व में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक कई किसान महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की थी। इसमें किसानों से मुद्दे से जुडे कई नेता केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी बात रखेंगे। इसी क्रम में
हनुमानगढ़ के नोहर में राकेश टिकैत ने किसानों के बीच अपनी बात रखी।