राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी के पंजाब दौरे पर सुरक्षा में चूक या किसानों का आक्रोश, इसकी जांच हो

Parmod Kumar

0
369

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे में सुरक्षा चूक हुई या किसानों का गुस्सा था, इसकी जांच होनी चाहिए। टिकैत बोले कि, किसान आंदोलन के समय से किसानों में मोदी सरकार से भारी नाराजगी है और वे भाजपाइयों के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्होंने कहा, “इस बात की जांच होनी चाहिए कि वाकई सुरक्षा में चूक हुई या किसान अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे।”

राके​श टिकैत ने उपरोक्त बयान अपने आॅफिशियल ट्विटर हैंडिल के जरिए दिया। उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में चूक करने के कारण रैली रद्द करने की बात कहीं जा रहीं है, वहीं दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री खाली कुर्सियों की बात कहकर प्रधानमंत्री के वापस लौटने का दावा कर रहे हैं। अब इस बात की जांच जरूरी है कि वापसी सुरक्षा में चूक है या फिर किसानों का आक्रोश.!’

बता दें कि, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पंजाब यात्रा के दौरान 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने वाले थे। उन्हें कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण भी करना था। इसके लिए वह बुधवार को फिरोजपुर के कार्यक्रम में जाने वाले थे। हालांकि, ऐन पर उनकी कारों के काफिले पर हाईवे ब्लॉक मिला और प्रदर्शनकारी उनके पास ही पहुंच गए। वे कुछ नारे लगा रहे थे। करीब 15 मिनट तक मोदी वहां रुके और फिर वापस लौट पड़े। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा- ‘अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं जिंदा लौट सका।’