सर्वसमाज ने किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को ब्रह्मकुंड के गंगाजल से स्नान कराने का निर्णय लिया है। सर्वसमाज का एक दल हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर गाजीपुर बार्डर रवाना होगा। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में सर्व समाज की बैठक में प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की देश का किसान आज अपने हक लिए आंदोलन कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस देश में किसान को भगवान दर्जा मिला है वो आज सड़क पर है। उन्होंने कहा कि यदि किसान तैयार नहीं है तो सरकार को कानून वापस लेना चाहिए। संजीव चौधरी ने कहा कि सर्वसमाज का एक राकेश टिकैत को स्नान कराने के हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड से गंगा जल लेकर गाजीपुर रवाना होगा। नफे सिंह और मांगे राम ने कहा ये किसान आंदोलन केंद्र सरकार को ले डूबेगा। बैठक में नरेश शर्मा, एसएस चौबे, चिंगारी यादव, राज सिंह, अनिल कुमार सिंह सीताराम, गोपाल चमोली, सुरेंद्र सिंह, खजान सिंह आदि मौजूद रहे। हरबर्टपुर में होगी किसानों की महापंचायत भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने कहा कि 26 मार्च को देहरादून जिले के हरबर्टपुर में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले महापंचायत का आयोजन होगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि किसान नेता राकेश टिकैत शामिल होंगे। उन्होेंने कहा कि महापंचायत को सफल बनाने के लिए मंच और भारतीय किसान यूनियन ने कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। किसान सड़कों पर हैं। उन्होंने कहा कि मंच के बैनर तले किसान आंदोलित हैं, लेकिन तहसील प्रशासन उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा कि महापंचायत को सफल बनाने के लिए जन संपर्क अभियान भी शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता सतबीर सिंह आर्य, स्वराज चौहान, लक्ष्मी शर्मा, प्रेम सिंह बालियान, चौधरी जगबीर सिंह, मुकेश कुमार, नेक मोहम्मद, अमीरचंद, बबलू, अनिल कुमार, राम सिंह तोमर और रामलाल चंदेल आदि मौजूद रहे।किसान मजदूर जागृति ट्रैक्टर मार्च आज जसपुर पहुंचेगा
कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय सिख संगठन की ओर से निकाला गया किसान मजदूर जागृति ट्रैक्टर मार्च आज धरमपुर बार्डर से जसपुर पहुंचेगा। छह मार्च को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मार्च को मुजफ्फरनगर यूपी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
27 मार्च को गाजीपुर सीमा पर इसका समापन होगा। यह दल सोमवार को अफजलगढ़ यूपी से चलकर दोपहर 12 बजे धरमपुर सीमा पर पहुंचा। जहां से विधानसभा क्षेत्र के किसान मार्च को जसपुर लाएंगे।