Rakesh Tikait का सरकार पर निशाना, MP MLAको 2 महीने के बाद पेंशन, कर्मचारी को 60 साल बाद भी नहीं?

Parmod Kumar

0
841
पश्चिमी बंगाल के बाद मध्य प्रदेश में किसानों की महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत, सरकार को निशाने पर लिया, कर्मचारियों के लिए बेबाक बोल: देश में एमपी एमएलए को दो महीने रहने के बाद पेंशन और कर्मचारी को साठ साल नौकरी करने के बाद भी पेंशन क्यों नहीं, वोट मांगने आये नेताओं से सवाल करे जनता, सरकार कभी धीमी आवाज को नहीं सुनती, तेज बोलना पड़ेगा और बेरीगेट तोड़ने पड़ेंगे, देखिये क्या बोले राकेश टिकैत?