रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में LAC तनाव पर देंगे बयान

Bhawana Gaba

0
417

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह LAC पर चीन के साथ जारी टकराव को लेकर आज राज्यसभा में बयान देंगे। राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इस मामले में लोकसभा में बयान दिया था। उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि सीमा पर यथास्थिति को बदलने का कोई भी प्रयास भारत को मंजूर नहीं है। भारत शांति से हर मुद्दे के हल का पक्षधर है लेकिन यदि कोई आक्रामक रुख दिखाएगा तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

राज्यसभा में उठा जासूसी का मुद्दा

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में भारतीयों की जासूसी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चीनी सरकार से जुड़ी हुई शिंजियान आधारित टेक कंपनी 10,000 से अधिक भारतीयों की जासूसी कर रही है। मैं सरकार से जानना चाहता हूं कि क्या उन्होंने इस पर ध्यान दिया है। यदि हां, तो क्या कार्रवाई की गई है? कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राजनीतिक नेताओं और प्रमुख अधिकारियों पर चीनी जासूसी के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

राज्यसभा की तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यसभा की कार्यवाही के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्तार अब्बास नक़वी संसद में पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब से कुछ देर बाद चीन से जारी तनाव पर बयान देंगे

सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती पर विधेयक पारित

लोकसभा ने सांसदों के वेतन में 30 फीसद कटौती से जु़ड़ा विधेयक मंगलवार को पारित कर दिया। Covid-19 से निपटने के लिए अपने वेतन में कटौती का सांसदों ने समर्थन किया। सांसद निधि को दो साल के लिए स्थगित रखने के फैसले को गलत बताते सरकार की आलोचना की गई। संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोमवार को इसे सदन में पेश किया था।