रकुल प्रीत ने Glowing Skin के लिए बताया केले का गजब इस्तेमाल!

parmod kumar

0
84

बॉलीवुड की कई हसीनाएं अपनी स्किन को ग्लोइंग और फ्लोलेस बनाने के लिए सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल नहीं करती हैं बल्कि घरेलू नुस्खों को भी आजमाती हैं। यहां तक की कई ऐसी अदाकाराएं है, जो चेहरे पर अपनी ही होम रेमेडी का इस्तेमाल करती हैं।

आज हम आपको इस लेख में रकुल प्रीत और तमन्ना भाटिया की चेहरे के चमक के पीछे का राज बताने वाले हैं, जिसे आप भी अपना सकती हैं। दोनों का ही नुस्खा इतना आसान और सस्ता है कि आपके पैसे और समय दोनों बच जाएगा।

रकुल की खूबसूरती पर तो कई दिल कायल हैं और हम में से कई लड़कियां उनकी जैसी ग्लोइंग और स्पॉटलेस स्किन चाहती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो फिर आइए आपको बताते हैं रकुल के बताएं फेस मास्क की रेसिपी, जिसे तैयार करने के लिए चाहिए बस 2 चीजें।