अयोध्या: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में चल रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में कई लाख लोग शामिल हैं और यह यात्रा झांसी में प्रवेश भी कर चुकी है. जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत भी किया जा रहा है. इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना है. इसके बाद अब पूरे देश के कथा वाचक साधु संतों के साथ राम मंदिर ट्रस्ट भी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस यात्रा का समर्थन कर रहा है .
राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने बताया कि हिंदू एकता और समरसता के लिए बागेश्वर धाम से ओरछा सरकार तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यात्रा निकली है .हजारों लाखों लोग बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हैं. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है आपसी वैमनस्य भुलाकर सामाजिक कल्याण, समाज के उत्थान और धर्म की रक्षा के लिए काम करें. यही मुख्य उद्देश्य है. उनकी पदयात्रा और अभियान का हम सभी लोग स्वागत और अभिनंदन करते हैं. इस प्रकार की चेतना सभी प्रदेशों में जगानी चाहिए. हर प्रदेश का संत इस तरह की यात्रा में सहभागी बने, ऐसी कामना है.
हालांकि आपको बताते चलें कि बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हिन्दू एकता व सनातन जागृति का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हनुमानजी महाराज ने भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआ-छूत, जात-पात के भेदभाव को मिटाना है. हिन्दू जागृति व सनातन एकता का संदेश देने के लिए यह यात्रा बागेश्वरधाम से ओरछा तक निकाली जा रही है. इसके बाद राजस्थान सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से पदयात्राएं निकाल हिन्दू एकता व जागृति का कार्य किया जाएगा.