हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद हलके में अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस नेता रामसिंह बैनीवाल के घर चाय पी, रामसिंह बैनीवाल बोले: चौटाला ने किसानों के लिए इस्तीफा दिया इसलिए हमने किसानों के लिए उनका साथ देने का मन बनाया है, आगे उपचुनाव में भी उनके साथ रहेंगे, वहीं अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल का सपना था कि विधानसभा में राइट टू रिकॉल लाया जाये, अगर आज राइट टू रिकॉल होता तो बीजेपी-जेजेपी सत्ता से बहार होती, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह












































