रामनिवास घोड़ेला ने किया तोड़| BJP ने BC के लिए क्या किया? अब हुड्डा साहब करेंगे| Ranmniwas Ghorela|

parmod kumar

0
89

हिसार के बरवाला से कांग्रेस के विधायक रहे रामनिवास घोड़ेला ने आज सिरसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा, कहा कि बीजेपी ने आज तक बैकवर्ड के लिए क्या किया है? अब भूपेंदर सिंह हुड्डा ही बैकवर्ड का भला कर सकते हैं, दरअसल, घोड़ेला हिसार में आयोजित होने वाले गुरु दक्ष प्रजापति की जयंती समारोह का निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे, उनके साथ कांग्रेस नेता विशाल वर्मा, दिलीप घोडावाली सहित अनेक प्रजापत समाज के लोग मौजूद थे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|