दगडूशेठ हलवाई गणपती मंदिर पहुंचीं रानी मुखर्जी, बोलीं- ‘पिक्चर रिलीज हो या न हो, मंदिर जाना अच्छा लगता है’

parmodkumar

0
3

रानी मुखर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिस पर दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। इस बीच रानी मुखर्जी पुणे में मौजूद श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपती मंदिर में पहुंची और दर्शन किए। उन्होंने एक बयान भी दिया है।

मंदिर जाना अच्छा लगता है
गणपति के दर्शन के लिए मंदिर पहुंची रानी मुखर्जी ने कहा ‘मैं यहां हमेशा दर्शन के लिए आती हूं। मैं किसी भी शहर में जाती हूं तो पिक्चर रिलीज हो या न हो मुझे मंदिर जाना अच्छा लगता है। दर्शन करना अच्छा लगता है। पूणे आकर दगडूशेठ मंदिर तो आना ही है। जब मैं अइया की शूटिंग कर रही थी, तब यहां मैं दर्शन के लिए आती थी। अभी मेरी पिक्चर आ रही है। इसलिए आशीर्वाद के लिए मैं यहां आई हूं।’

बप्पा के आशीर्वाद के बिना कुछ नहीं होता
रानी ने आगे कहा ‘मैं दुआ करती हूं कि पूरे जहां में शांति रहे। सब लोग लोग शांति से रहें। बच्चों की पीड़ा बप्पा दूर करें। जिनको मैं जानती हूं सबके जीवन में खुशियां आएं। मैं इसी की प्रार्थना करती हूं। पिक्चर का चलना न चलना दर्शकों के हाथ होता है। इस इंडस्ट्री में मैंने 30 साल काम किया है। बप्पा के आशीर्वाद के बिना ये मुम्किन नहीं होता।’

यह खबर भी पढ़ें: क्या फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा लंबी फिल्म होगी ‘मर्दानी 3’? ट्रेलर रिलीज होने के बाद चर्चा में है यह किरदार

विलेन की हो रही तारीफ
ख्याल रहे कि हाल ही में फिल्म ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें रानी मुखर्जी के किरदार के साथ विलेन का किरदार निभा रही मल्लिका प्रसाद की भी काफी तारीफ हो रही है। इसमें जानकी बोडीवाला भी अहम किरदार में हैं। अभिराज मीनावाला के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। दूसरी किस्त का नाम ‘मर्दानी 2’ है।