रानियां हलके की जाट बेल्ट में ये नेता मजबूत, घग्गर के पानी का बड़ा फेक्टर!

Parmod Kumar

0
701
हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां हलके के गांव फतेहपुरिया नियामत खां में सड़कनामा की टीम ने जाना लोगों से चुनावी माहौल, यहां सरकार ने कराया है काम, कांग्रेस के इस बड़े नेता का नाम लेकर लोग उनकी तारीफ करते हैं, यहां के लोगों को घग्गर का पानी देने का बड़ा फेक्टर चल सकता है, जानिए लोकसभा और विधानसभा के मुद्दों में कितना अंतर रहेगा, यहां लोगों ने बिजली निगम पर लगाया है रिश्वत का आरोप, अब भी अफसर दीवार के पीछे जाकर पैसे ले लेते हैं, हाई वोल्टेज की लाइन लोगों के लिए बनी मुशीबत, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here