ऐतिहासिक पंचग्रामी चबूतरे पर नहीं चढ़ पाए रणजीत चौटाला, किसानों के भारी विरोध के बाद लौटे वापिस

Parmod Kumar

0
51

लोकसभा चुनाव मुहाने पर खड़ा है, इधर हरियाणा के किसानों की नाराजगी भाजपा नेताओं के लिए मुश्किलें बढ़ा रहीं हैं। आए दिन भाजपा नेताओं के खिलाफ किसानों की नारेबाजी की खबरें आ रहीं है। इस दौरान रविवार को गांव पाबड़ा के ऐतिहासिक पंचग्रामी चबूतरे पर हिसार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। सैकड़ों की सख्यां एकत्रित पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के लोगों ने रणजीत चौटाला को पंचग्रामी चबूतरे पर चढ़ने दिया।

चबूतरे के पास जमा सैकड़ों किसानों ने चबूतरे के गेट के सामने इकट्ठा हो गए और इस दौरान भाजपा और रणजीत चौटाला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद बेबस रणजीत चौटाला को वापिस लौटना पड़ा।  बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान आंदोलनरत किसानों पर की गई प्रशासन की कार्रवाई और युवा किसान शुभकरण की मौत से किसानों भारी रोष है।