सिरसा के ओटू हेड का निरीक्षण करने के लिए बिजली एवं जेल मंत्री चौदरी रणजीत सिंह चौटाला पहुंचे, उनके साथ उनकी धर्मपत्नी इंदिरा सिहाग भी थीं, आज रणजीत चौटाला ने रानियां क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और किसानों से बातचीत की, कहा कि सरकार ने किसानों के साथ मिलकर इस आपदा का सामना किया है, अब पानी कम हो गया है, प्रशासनिक अधिकारीयों का भी बहुत सहयोग रहा, इसके साथ डेरा सच्चा सौदा की फ़ोर्स की भी तारीफ की, कहा कि चामल पुल को उनकी टीम ने रोका, कई गांवों को खतरा हो गया था, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
ओटू हेड पर पहुंचे रणजीत चौटाला| इंदिरा सिहाग। बोले: पानी कम हो गया है| Ghaggar| Sirsa| Rania| Alert|
lalita soni

















































