हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने आज रानियां में बड़ा बयान दिया, कहा कि हम पहले 48 थे, अब हमारे साथ कुलदीप बिश्नोई और अभय सिंह आ गए, अब हम 50 हो गए, हम मजबूत हो गए, दरअसल, रणजीत चौटाला राज्यसभा में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिके शर्मा की जीत को लेकर अपनी पर्तिकिर्या दे रहे थे, इस बीच उन्होंने कहा कि हमारे पास अब अभय सिंह और कुलदीप बिश्नोई आ गए हैं, हम मजबूत है, देखिये ये वीडियो














































