रानियां नगर पालिका चुनाव में आज बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली, उसके बाद उन्होंने कहा कि अब वे चुनाव तक रानियां में रहेंगे, सुबह शाम को मीटिंग लेंगे, दो दिन में पूरा माहौल बदल देंगे, रणजीत चौटाला ने रानियां के बाजारों में जाकर दीपक गाबा के लिए वोट मांगे, हर दुकान तक रणजीत चौटाला ने जाकर दीपक गाबा के समर्थन में वोट की अपील की, देखिये ये वीडियो
रानियां के बाजारों में निकले रणजीत चौटाला, बोले: दो दिन में माहौल बदल दूंगा!
Parmod Kumar
 
  
 






















































