सिरसा जिले के रानियां हलके के गांव शेखुपुरिया में आज बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला पहुंचे, दरअसल, यहां रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल की सफाई का काम चल रहा है, मंत्री जी ने अपने निजी कोष से पोकलेन मशीन भेजी हुई है, मंत्री ने कहा जो लोग खरीफ चैनल का दावा करते हैं, उनकी बात में कोई दम नहीं है, घग्गर का पानी मैं लेकर आया था, अब सफाई का काम भी मेरा है, किसानों को हर हाल में घग्गर का पानी मिले, इस इलाके के लिए ये पानी किसी वरदान से कम नही है, अब यहां फसलें होती है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
खरीफ चैनल पर पहुंचे Ranjit Choutala| Ghaggar का पानी मैं लेकर आया था| उसके बाद जो हुआ? Sirsa| BJP|
parmod kumar










































