लोकसभा चुनावों को ज्यादा समय नहीं रहा, वहीं बीजेपी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें हरियाणा के बाकी बचे चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो गई है। हिसार से लोकसभा चुनावों के लिए रणजीत सिंह चौटाला को मैदान में उतारा है। चौधरी रणजीत सिंह का कहना है कि होली के शुभ अवसर पर उन्हें पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, वो उसे पूरी तरह से निभाएंगे और हिसार लोकसभा सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालेंगे।
चौधरी रणजीत सिंह चौटाला कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वही उनकी बहू सुनैना चौटाला के इनेलो उम्मीदवार के तौर पर उनके सामने चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है, इससे पहले वो ओमप्रकाश चौटाला के सामने भी चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उनका लक्ष्य है अपना चुनाव जीतने पर रहेगा।
रणजीत सिंह ने कहा कि वो पहले भी हिसार लोकसभा सीट से 1998 में भाजपा-लोकदल गठबंधन में चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन कुछ मार्जन से वे कांग्रेस उम्मीदवार से चुनाव हार गए थे। इस बार भाजपा ने उन्हें फिर से जिम्मेदारी दी है, वे बहुत बड़े मार्जन से इस सीट को जीतने का काम करेंगे। चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि वो हर महीने हिसार जाया करते हैं और 1 हजार तक लोग उनसे मिलने पहुंचते हैं, इसी फीडबैक और जनता के समर्थन को देखते हुए पार्टी ने उन्हें हिसार लोकसभा सीट से जिम्मेदारी दी है। चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव में हिसार और सिरसा सीट पर पूरा फोकस रखेंगे और वे हिसार लोक सभा सीट से अच्छे मार्जिन से जीत हासिल करेंगे।