बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह पिछले दो साल से हिसार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर तैयारी कर रहे थे। पिछले एक साल से उन्होंने तैयारियों को तेज कर दिया था। अपनी बिजली पंचायत में हिसार, भिवानी, जींद के सरपंचों को आमंत्रित कर रहे थे। सरपंचों ने बिजली मंत्री को अपना समर्थन देने का एलान किया था। पिछले वर्ष सिरसा में आयोजित रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंच पर सबसे अधिक सम्मान चौधरी रणजीत सिंह को दिया था।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने पिछले एक साल से हिसार जिले के अलग-अलग विधानसभा में कार्यक्रमों का आयोजन भी किया। मंत्री हर महीने 5 तारीख को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आते हैं। बिजली मंत्री बनने के बाद उन्होंने हर माह की 5 तारीख को बिजली पंचायत शुरू की थी। जिसमें हर महीने लोगों की समस्या सुनकर समाधान करने का प्रयास करते हैं। पांच मार्च को मंत्री हिसार नहीं आए, इसे लेकर भी तमाम अटकलें लग रही हैं।