Rao Bahadur Singh ने Congress छोड़ी| JJP में शामिल| Deepender Hooda की पोल खोल डाली? Election 2024|

Parmod Kumar

0
290

महेन्दरगढ़ के नांगल चौधरी से पूर्व विधायक रहे राव बहादुर सिंह ने आज कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जेजेपी का दामन थाम लिया, आज दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में जेजेपी में शामिल होने का ऐलान किया, इसके साथ दीपेंदर हुड्डा की भी पोल खोल डाली, कहा कि मेरे साथ हुड्डा परिवार ने धोखा लिया, एक सीट पर दस दस लोगों को विधायक बनाने का आश्वासन दे रखा है, अब जेजेपी की टिकट पर भिवानी महेन्दरगढ़ लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|