हरियाणा के सिरसा में आज ग्वार के भाव साढ़े 11 हजार से पार हो गए जबकि पड़ोसी राज्य राजस्थान की नोहर मंडी में भाव 12 हजार से पार हुए, भट्टू मंडी और आदमपुर में ग्वार 13 हजार रूपये प्रति क्विंटल पार बिका, आखिर कौन हैं जो ग्वार के रेट तीन गुना तक बढ़ा दिए हैं, दरअसल, एक पखवाड़े पूर्व ग्वार के रेट 3500 रूपये से लेकर 4 हजार रूपये तक थे, लेकिन पिछले कई दिनों में इतनी तेजी दिखी की रेट कई गुना बढ़ गए, फिलहाल व्यापारी ग्वार बेचने में लगा हुआ है और किसान इसे खरीद रहे हैं, इसके पीछे लॉजिक ये बता रहे हैं की विदेशों में इसकी डिमांड बढ़ी है, कुछ लोग कह रहे हैं की इस बार ग्वार की फसल कमजोर है, राजस्थान और गुजरात में बिजाई बहुत काम हुई और बारिश न होने के कारण फसल बर्बाद हो गयी, इसलिए रेट 20 हजार से पार हो सकते हैं, कई लोगों का मानना है की इस बार ग्वार के रेट 2011 की भांति 30 हजार रूपये क्रॉस करेंगे, हालाँकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन किसान ग्वार खरीदने में जुटे हुए है और व्यापारी मीलों से निकालकर उसे बेच रहे हैं, देखिये ग्वार की खरीद पर ग्राउंड रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह