भारतीय रिजर्व बैंक का फैसला, रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव।

Parmod Kumar

0
243

कोरोना वायरस संकट के बीच आज (शुक्रवार) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आईबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौदिक नीति की घोषणा की। आईबीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए रेपो रेट में कोई बदलाव न करते हुए इसे 4 फीसदी पर ही रखा है। वहीं, रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 प्रतिशत पर जारी रखते हुए कोई परिवर्तन नहीं किया गया। बता दें कि आईबीआई ने पिछली मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने की घोषणा की थी।

इस बार की आरबीआई एमपीसी की बैठक 6 अक्टूबर को शुरू हुई थी। मालूम हो कि पिछली बार मई, 2020 में रेपो रेट में बदलाव किया गया था। तब आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.40 फीसदी (40 बीपीएस) की कटौती की थी जिसके बाद रेपो रेट घटकर 4 फीसदी हो गया था। शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जब तक मुद्रास्फीति लक्ष्य के भीतर बनी रहती है, तब तक मौद्रिक नीति का रुख विकास को पुनर्जीवित करने और बनाए रखने की ओर होता है। इसके साथ ही वर्तमान में यह कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए भी आवश्यक है।