सगे भाइयों को चिट्टा तस्करी में पकड़ा, कैश भी मिला, ससुराल से करते थे सप्लाई!

Parmod Kumar

0
596

हरियाणा का सिरसा जिला नशे की तस्करी में डूबता जा रहा है, हर रोज यहां नए नए और चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे है, एंटी नारकोटिक्स सेल ने जिले के गांव मोरीवाला के दो सगे भाइयों को चिट्टा की तस्करी में पकड़ा है, दोनों से 13 ग्राम चिट्टा पकड़ा है और इनसे 35 हजार रूपये का कैश मिला है, इससे पहले सगी बहनों, पति पत्नी, सगे भाइयों को पकड़ा था, अब एक और दो सगे भाइयों को पकड़ा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह