दिल्ली सरकार की नई एक्साइज नीति की जांच सीबीआई से कराने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सिफारिश की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के उल्लंघन और प्रक्रियात्मक पालन न होने को लेकर उपराज्यपाल सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। दिल्ली सरकार पर आरोप है कि उसकी नई आबकारी नीति में कई नियमों की अनदेखी की गई और लोगों को गलत तरीके से टेंडर जारी कर दिए गए। मालूम हो कि एलजी विनय कुमार सक्सेना ने ये सिफारिश दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी की एक रिपोर्ट के बाद की है। ऐसे में अगर उपराज्यपाल की इस सिफारिश के चलते सीबीआई जांच हुई तो केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना के बीच तकरार भी बढ़ने के आसार हैं। बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार की कई फाइलों को लौटाने को लेकर दोनों आमने-सामने हुए हैं। वहीं विदेश दौरे पर जाने को लेकर केजरीवाल और एलजी में तकरार की स्थिति बनी है। बता दें कि 2019 में भी केजरीवाल को विदेश में पर्यावरण के मुद्दे पर बोलने के लिए जाना था लेकिन उन्हें इस यात्रा के लिए पॉलिटिकल क्लीयरेंस नहीं मिल सका था। इसके अलावा हाल ही में उनके द्वारा मांगी गई सिंगापुर यात्रा के लिए भी अनुमति नहीं दी गई।
केजरीवाल की नई एक्साइज नीति की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश, LG विनय सक्सेना ने फिर बढ़ाई AAP सरकार की मुश्किल
Parmod Kumar