चुलकाना धाम में बना करीब चार किलो देसी घी पीने का रिकॉर्ड, साथ में 300 ग्राम मावा बर्फी भी खाई

lalita soni

0
100

व्यक्ति ने साथ में 300 ग्राम मावा बर्फी भी खाई, पूर्व विधायक ने घी पीने वाले व्यक्ति को 11 हजार का इनाम दिया। चुलकाना धाम निवासी जगमाल पंडित ने मात्र 46 मिनट में करीब चार किलोग्राम देसी घी पीने का रिकॉर्ड बनाया है।

Haryana: Record of drinking about four KG of desi ghee made in Chulkana

श्रीश्याम नगरी चुलकाना धाम निवासी जगमाल पंडित ने मात्र 46 मिनट में करीब चार किलोग्राम देसी घी पीने का रिकॉर्ड बना लिया है। साथ में 300 ग्राम मावा बर्फी भी खाई। दावा किया जा रहा है कि यह पूरे देश में सबसे अधिक घी पीने का रिकॉर्ड है। इससे पहले हरियाणा के करनाल जिले के एक व्यक्ति के नाम तीन किलो 600 ग्राम घी पीने का रिकॉर्ड दर्ज है।

रविवार को हरियाणा के पानीपत के चुलकाना गांव के निवासी जगमाल पंडित ने समालखा के पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर व ग्रामीणों की मौजूदगी में 3 किलो 800 ग्राम घी पिया। जिस पर पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर ने घी पीने वाले जगमाल को 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। इनके साथ ग्रामीण पपल छौक्कर ने भी गांव की तरफ से 11 हजार रुपये का इनाम दिया।

उन्होंने ऐलान किया गया कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति पंडित जगमाल के साथ बैठकर उससे अधिक देसी घी पीएगा तो गांव की तरफ से 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस अवसर पर कालू छौक्कर, सोनू शर्मा छदिया, रोहित छौक्कर, रहतू, रकम सिंह छौक्कर, जगदीश, रिटायर्ड थानेदार बिल्लू पंडित मौजूद रहे।