2024 -बीते अक्टूबर महीने में भारतीय बाजार में टू-व्हीलर्स की बिक्री में रेकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और हीरो मोटोकॉर्प के साथ ही सुजुकी और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों ने बंपर बिक्री की। जापान स्थित सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की टू-व्हीलर सब्सिडियरी सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने फेस्टिवल सीजन के दौरान अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा मंथली सेल का रेकॉर्ड बनाया, जो कि 1,20,055 यूनिट्स का है।
सुजुकी का जलवा
सुजुकी बाइक और स्कूटर की भारतीय बाजार में अक्टूबर 2024 में बंपर सेल को लेकर सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी केनिची उमेडा का कहना है कि बिक्री का यह रेकॉर्ड हासिल करना अहम उपलब्धि के साथ ही हम सभी के लिए गर्व का पल है। यह बढ़ोतरी हमारी टीम की कड़ी मेहनत और हमारे ग्राहकों के विश्वास को दर्शाती है, जो सुजुकी बाइक और स्कूटर को लगातार पसंद कर रहे हैं।
डोमेस्टिक सेल में बंपर बढ़ोतरी
सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने अक्टूबर 2024 में कुल 1,20,055 मोटरसाइकल और स्कूटर बेचे, जो कि अक्टूबर 2023 में बेची गई 1,00,507 यूनिट्स के मुकाबले 19 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। एसएमआईपीएल ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 1,04,940 टू-व्हीलर्स बेचे और यह 24 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। अक्टूबर 2023 में सुजुकी के कुल 84,302 मोटरसाइकल और स्कूटर भारत में बिके थे।
parmodkumar -आपको बता दें कि बीते महीने बड़ी बाइक सेगमेंट में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने जीएसएक्स-8आर लॉन्च की। यह बाइक परफॉर्मेंस, राइडर-फ्रेंडली कंट्रोल और अडवांस्ड फीचर्स के कॉम्बो के रूप में आई है। नई सुजुकी जीएसएक्स-8आर 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जो कि मेटालिक मैट स्वॉर्ड सिल्वर, मेटालिक ट्राइटन ब्लू और मेटालिक मैट ब्लैक है। यहां एक जरूरी बात बता दें कि सुजुकी भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में स्कूटर के साथ ही 150 सीसी और उससे ज्यादा पावरफुल सेगमेंट में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकल बेचती है।