रेलवे में 2972 पदों पर भर्तियां, 8वीं और 10वीं पास भी करें आवेदन

Parmod Kumar

0
116

यदि आप 8वीं और 10वीं पास हैं तो आपके लिए रेलवे की ओर से बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने 8वीं और 10वीं पास युवाओं की बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय रेलवे ने अपरेंटिस के 2972 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 2972 पदों के लिए 11 अप्रैल 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं या 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में ITI की भी डिग्री होना अनिवार्य है। आवेदक की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में 3 वर्ष और SC व ST वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है। रेलवे में इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य वर्ग के आवेदकों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को आवेदन फीस में छूट दी गई है।