हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) की तरफ से विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती प्रक्रिया में इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त, 2024 तक जारी रहेगी।
आपको बता दें की इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न विषयों में कुल 3,069 पीजीटी रिक्तियों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को हिंदी, संस्कृत के साथ मैट्रिकुलेशन पूरा करना चाहिए या हिंदी में से किसी एक विषय के साथ कक्षा 12, बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) उत्तीर्ण होना चाहिए।
उम्मीदवारों के पास हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) में योग्यता दर्शाने वाला प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।